Laghu Udyog के उत्थान के लिए प्रभावी कदम उठाने सबंधी दिए सुझाव
जालंधर 21 जुलाई ( )- Laghu Udyog भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र के सानिध्य में अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर क्षेत्र के प्रभारी एडवोकेट अरविंद धूमल के नेतृत्व में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से भेंट की ।
इस दौरान Laghu Udyog भारतीं के अध्यक्ष अभि भसीन, महासचिव मनीष निगम, उपाध्यक्ष सुनील खेत्रपाल, अक्षय चुघ, संगठन की मासिक गतिविधियों और सदस्यता अभियान उत्तरी क्षेत्र के समन्वयक विक्रांत शमार्, पंजाब के अध्यक्ष प्रदीप मोंगिया भी उपस्थित रहे ।
इस दौरान व्यापार, उद्योग नीति, राष्ट्रीय उत्थान भारतीय संस्कृति व अन्य चर्चाओं के साथ-साथ माननीय राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के आतिथ्य में सुस्वाद नाश्ते का आनंद लिया। इस दौरान कटारिया ने सभी प्रतिनिधियों को दोशाला भेंट कर इस मुलाकात को और भी स्मृतिपरक बना दिया ।
Laghu Udyog भारती के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविंद धूमल ने कहा कि कुटीर, लघु, सूक्ष्म, मध्यम व कुटीर उद्योग जो कि देश की आर्थिकता का सबसे सुदृढ़ धुरा है और सबसे अधिक रोजगार प्रदाता है, वर्तमान केंद्र सरकार ने उपरोक्त सार्थकता को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं तैयार की हैं।

पंजाब की उद्योग नीति, उद्यमियों को पेश आ रही राष्ट्रीव्यापी व प्रदेश स्तरीय समस्याओं और लघु उद्योगों को प्रफुलित करने संबंधी चर्चा की गई। राज्यपाल कटारिया ने उनके पक्ष को ध्यान से सुना और उन्हें पेश आ रही विभिन्न समस्याओं का उनके समुचित समाधान संबंधी जानकारी उनके कार्यालय में लिखित रूप से भिजवाने के लिए कहा ।
इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ के पदाधिकाडियों को आगामी 23 जुलाई बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ के साथ विशेष बैठक के लिए आमंत्रित किया ताकि चंडीगढ़ के उद्यमियों को पेश आ रही समस्याओं का समयोचित समाधान किया जा सके।
Laghu Udyog