जालंधर। जालंधर-2 SDM के दफ्तर से एक प्रशंसा पत्र कानूनगो नरेश कुमार के लिए जारी हुआ है। ये पत्र SDM बलबीर राज सिंह PCS ने जारी किया है। इसमें कानूनगो नरेश कुमार (वरियाणा ) के काम की प्रशंसा की गई है।
इस पत्र में SDM बलबीर राज सिंह ने कहा है कि नए तैनात किए गए लॉ अफसरों को रेवन्यू की बेसिक ट्रेनिंग और जानकारी देने की जिम्मेदारी नरेश को दी गई थी जिसे उन्होंने बखूबी निभाया।
इस सम्बन्ध में उनको जिला अटॉर्नी ने सूचित किया था कि लॉ अफसर नरेश की ट्रेनिंग के बाद रेवन्यू से सम्बंधित केसों का पक्ष अदालतों में मज़बूती से रख पाएंगे। नरेश जी ने बात करने पर बताया कि ट्रेनिंग के दौरान लॉ अफसरों को रेवन्यू की महीन बारीकियों से भी अवगत करवाया गया ताकि सरकार का पक्ष रखते वक़्त उनको कहीं भी किसी तरह की दिक्कत न आए।
मालूम हो कि पिछले साल भी जिला अटॉर्नी ने नरेश के काम को सराहा था। तब भी उनके काम की प्रशंसा के लिए पत्र जारी किया गया था।