यरुशलम। इजराइल ने अपने हमले गाज़ा पर तेज़ करते हुए कहा है कि जंग का दूसरा चरण शुरू हो चुका है और ये खतरनाक होगा। मिली जानकारी के मुताबिक इजराइल ने गाज़ा के उत्तरी इलाकों में हमास के सैनिकों ठिकानों को अपने कब्जे में ले लिया है। इजराइल के सैनिक वहां के कमांड और कण्ट्रोल सेण्टर पर काबिज हो गए हैं।
इजराइल के सैनिक खान यूनिस की तरफ बढ़ रहे हैं जो अब जंगे मैदान बन गई है। यहां हमास के खिलाफ अभियान को और तेज कर दिया गया है। अब तक वो हमास की 500 सुरंगों को तबाह कर चुके हैं।
इसरायली सेना के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा है कि उनकी सेना चरमपंथिओं के खात्मे के लिए वचनवद्ध है।
एक अन्य अफसर ने कहा, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि लोगों का कम नुकसान हो। इसके इलावा वो सुरक्षित स्थान पर चले जाएँ जिसके लिए जगह जगह पर्चियां फेंकी जा रही ताकि लोग उसपर अंकित क्यूआर कोड को स्कैन कर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं।
हालाँकि एक अन्य ने कहा कि जब बिजली ही नहीं है तो लोग फ़ोन नहीं चार्ज कर पा रहे ऐसे में क्यूआर कोड को स्कैन करना मुश्किल होगा।