ASIAN CHAMPIONSHIP : रजनीता जांगड़ा अंडर 17 वेट में खेली थी
चरखी दादरी। (ASIAN CHAMPIONSHIP) हरियाणा से एक और बड़ी खबर आई है। चरखी दादरी के गांव झोझू कलां निवासी पहलवान रजनीता जांगड़ा ने जॉर्डन में एशियाई चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता मैं देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान व सम्मान बढ़ाया। रजनीता जांगड़ा अंडर 17 वेट में खेली थी।
इससे पहले रुस में चल रहे BRICS Games 2024 में हरियाणा के चरखी दादरी जिले की नूपुर श्योराण ने मुक्केबाजी में मैडल जीता है। वो हल्का बाढ़डा के गाँव उमरवास की हैं जहाँ की जनता फूली नहीं समां रही। नूपुर के पिता-माता ने कहा, रूस ओलिंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाकर हमारे क्षेत्र का नाम पूरे विश्व में ऊँचा किया है।
ASIAN CHAMPIONSHIP : नुपुर श्योराण के दादा जी स्वo कैप्टन हवासिंह जी भी एक हैवीवेट मुक्केबाज थे जिन्होंने अपने भार वर्ग में एक दशक तक भारतीय मुक्केबाजी में अपना दबदबा बनाए रखा जिनको बाद में खेल जगत के सबसे बड़े अवार्ड द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया। वो दो बार एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल भी जीत कर लाये।
Nupur Sheoran : मुकाबले नर्वस नहीं करते बल्कि उत्साहित करते हैं
जब नूपुर की पुरानी इंटरव्यूज देखी गईं तो पता चला कि उन्हें मुकाबले नर्वस नहीं करते बल्कि उत्साहित करते हैं कि एक और मौका मिला है।
नुपुर श्योराण ने कहा कि वो अपना रोल मॉडल अपने दादा जी को मानती हैं जिनसे उन्होंने बेसिक और मजबूत दांव पेच सीखे। वो कहती हैं कि मुक्केबाजी एक साइंस है जिसमें आपने सामने वाले खिलाड़ी की ताकत को भी यूज़ करके जीतना होता है।
Nupur Sheoran : पिता और कोच संजय कुमार श्योराण से खेल के गुर सीखती रही
ख़बरों के अनुसार वो अपने पिता और कोच संजय कुमार श्योराण से खेल के गुर सीखती रही हैं। वो भिवानी की कैप्टन हवा सिंह अकादमी में प्रैक्टिस करती रही हैं। स्कूल कॉलेज प्रबंधन भी उन्हें सहयोग करता रहा है ताकि उनको खेल में कोई दिक्कत न आये।
ASIAN CHAMPIONSHIP
https://telescopetimes.com/category/trending-news/national-news