बिना मंजूरी लगाए गए थे पोस्टर
Black paint on BJP’s Posters : बीजेपी के लगभग सभी पोस्टरों पर कालिख पोत दी गई
Black paint on BJP : जालंधर (दीपांशु गिल) इस शहर से एक बड़ी खबर आ रही है। शाम को जालंधर के हाई वे से गुजरने वाले लोगों ने बताया कि रामामंडी हाई वे पर सड़क के किनारे जितने भी पोस्टर लगे थे उन्हें स्याही या कालिख या ब्लैक गहरे रंग से खराब कर दिया गया है। किसी की भी तस्वीर पहचान में नहीं आ रही है। बताया तो ये जा रहा है है कि रामामंडी से लेकर आगे Eastwood Village तक, फगवाड़ा के रास्ते में बीजेपी के लगभग सभी पोस्टरों पर कालिख पोत दी गई है।
राहगीरों ने बताया, उन्होंने काफी आगे तक जाकर देखा लेकिन कोई भी पोस्टर साफ़ नहीं दिखा। सभी पोस्टर ख़राब कर दिए गये थे।
Black paint on BJP’s Posters : इस बारे में पता करवाते हैं
इस बारे में जब रामामंडी के SHO से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो अभी इस बारे में पता करवाते हैं। जब बीजेपी के सीनियर लीडर अमरजीत सिंह अमरी और केडी भंडारी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा, कुछ पुराने स्लोगन लिखे हुए थे जिन्हें चुनाव आयोग के कहने पर मिटवाया गया है। चुनाव आयोग ही इसपर ACTION ले रहा है।
पोस्टर ख़राब किये गए
हालाँकि पोस्टर देख कर कहीं से भी ये नहीं लगता कि ONLY स्लोगन मिटाये गए हैं। पोस्टर ही ख़राब किये गए हैं। क्योंकि अगर चुनाव आयोग के कहने पर स्लोगन को मिटवाया गया होता तो सिर्फ स्लोगन मिटाये जाते। तस्वीरों से छेड़खानी नहीं की जाती। दूसरा ऐसे टाइम पर पोस्टर उतारना ज्यादा आसान था न कि इतना समय लगाकर उन्हें खराब करना।
चुनाव में लगी टीम से बात
इस बारे में जब चुनाव में लगी टीम से बात की गई तो उन्होंने कहा, उन्हें स्प्रे दिया गया है और कहा गया है कि जितने भी पोस्टर पब्लिक या प्राइवेट प्रॉपर्टी पर लगे हैं उनको DEFACE कर दिया जाये। पोस्टर सिर्फ मंजूरी वाले जगह ही लगाए जा सकते हैं। मालूम हो, जालंधर से बीजेपी ने सुशील रिंकू को टिकट दी है जो आम आदमी पार्टी छोड़ के आये हैं। उपचुनाव में लोगों ने काफी वोट कर इन्हें जिताया था।
Black paint on BJP’s Posters :