MC Elections : चुनाव को मजबूती से लड़ेगी
जालंधर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि बसपा ने जालंधर MC Elections में 17 उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि बसपा इस चुनाव को मजबूती से लड़ेगी और बसपा प्रत्याशी जीतने के बाद जालंधर नगर निगम में लोगों की समस्याओं को हल करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं.
शृंखला क्रमांक वार्ड क्रमांक
- 2 अशोक हीर
- 7 तोशी
- 8 रणजीत सिंह
- 10 राजिंदर मट्टू
- 13 कुलविंदर कौर
- 14 हंसराज
- 34 देविंदर गोगा
- 36 हरमेश खुरला किंगरा
- 37 नवदीपिका
- 41 जसवीर कौर
- 52 सुनील कुमार
- 56 करनैल सिंह टिंकू
- 58 मनी हंस
- 75 जसविंदर कौर रत्तू
- 76 हरविंदर सिंह
- 81 रितिका
- 84 इंद्रजीत सिंह खालसा
Photo –
नगर निगम जालंधर के वार्ड नंबर 13 से बसपा उम्मीदवार कुलविंदर कौर नंगल करार खान ने पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट बलविंदर कुमार की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया।