INTUC : सरकार को अपने वादे वफ़ा न करने की सजा मिली
जालंधर । (INTUC warns Punjab government, will defeat it in next elections also) “इन लोक सभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सरकार को पेंशनर्स और अन्य मुलाजिमों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है। सरकार को राज्य में सत्ता में हुए भी बहुत ही कम सीटें मिली हैं। इसका कारण है सरकार को पेंशनर्स और अन्य मुलाजिमों ने वोट नहीं डाले। सरकार को अपने वादे वफ़ा न करने की सजा मिली है।”
2 साल बीतने के बावजूद सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया : अमरीक सिंह गिल
ये विचार इंटक के पंजाब वाईस प्रधान अमरीक सिंह गिल और हुकम सिंह उप्पल प्रधान पंजाब रोडवेज ने सांझे तौर पर प्रकट किये। गिल ने कहा कि दो साल पहले आप सरकार मुलाजिमों और पेंशनर्स से उनके बनते सारे हक़ तुरंत देने के वादे के साथ बनी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 2 साल बीत जाने के बावजूद भी सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया है। लाखों लोगों ने सरकार को वोट नहीं दी जिसकारण वो ज्यादातर सीटों पर हार गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत मांगे न पूरी कि गयीं तो कारपोरेशन इलेक्शन और पंचायत चुनाव में हार देखने को मिलेगी।
पुरानी पेंशन पालिसी बहाल की जाये : हुकम सिंह उप्पल
हुकम सिंह उप्पल प्रधान पंजाब रोडवेज ने कहा कि उनकी मांगों को सरकार तुरंत पूरा करे वरना जल्द आ रही 5
विधानसभा सीटों पर भी पेंशनर्स और अन्य मुलाजिमों के गुस्से का शिकार होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनकी मांगों में,
2016 के बाद बढ़े ग्रेड और DA की बकाया किश्तें दी जाएँ। इसके अलावा पुरानी पेंशन पालिसी बहाल की जाये।
इस मौके पर इंटक के जिला प्रधान सोहन लाल बावा जी भी मौजूद थे।