PUNJAB PRESS CLUB में विभिन्न वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को याद किया
जालंधर। हाल ही में उत्तराखंड में स्वर्ग सिधार गए युवा पत्रकार स्वदेश नन्चाहल की याद में PUNJAB PRESS CLUB / पंजाब प्रेस क्लब द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वक्ताओं ने दिवंगत आत्मा को याद किया।
पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान
समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वदेश नन्चाहल ने अपनी मेहनत और लगन से बहुत कम समय में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में नन्चाहल के योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। बता दें कि स्वदेश नन्चाहल ने पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआत शाम के अखबार ‘एनकाउंटर’ से की थी और उसके बाद वह ‘अजीत समाचार’ से जुड़ गए लेकिन आखिरकार उन्होंने ‘स्वदेशी लाइव न्यूज’ नाम से अपना खुद का वेब पोर्टल शुरू किया।
अभिनव अरोड़ा को विशेष रूप से सम्मानित किया
PUNJAB PRESS CLUB : समारोह के दौरान स्वदेश नन्चाहल के पिता भारत भूषण और उत्तराखंड से शव लाने वाले युवक अभिनव अरोड़ा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्वदेश को श्रद्धांजलि देने वाली प्रमुख हस्तियों में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कॉलेज के OSD कमलेश सिंह दुग्गल, पंजाब प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सतनाम सिंह मानक, कुलदीप सिंह बेदी, राकेश शांतिदत्त, गीता वर्मा, शिवदीप, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष, मलकीत सिंह बराड़, श्रीमती पुष्पिंदर कौर, प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश थापा, मंदीप शर्मा, यूनाइटेड मीडिया क्लब के अध्यक्ष सुक्रांत, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शाही और अशोक दैनिक सवेरा आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर मंच संचालन PUNJAB PRESS CLUB सचिव मेहर मलिक ने किया। समारोह में पत्रकार विनय पाल, रमेश गाबा, नरेश भारद्वाज, मदन भारद्वाज, सुरिंदर रणदेव, सौरव खन्ना, टिंकू पंडित, रचना सेवक, अरुण विक्की, बिट्टू ओबेरॉय, शैली, तजिंदर सिंह राजन, धरमिंदर सोंधी, देविंदर कुमार, नितिन कौड़ा, कुलप्रीत सिंह, एकम, कुलविंदर सिंह मथारू, करण, गुरप्रीत सिंह, राघव जैन, वरुण अग्रवाल, अनिल वर्मा, विक्की कंबोज, जतिन मरवाहा, निशा शर्मा, जगरूप, दिशा, मनप्रीत कौर, गौरव बस्सी, मोनू सभरवाल, वरिंदर, मंजीत शिमारू, लवदीप, सुनीता, गैवी, राहुल, रिम्पी, लक्की, राजू गुप्ता और अन्य मीडियाकर्मी मौजूद रहे।