SD PHULLARWAN स्कूल के बच्चे गिद्धा में ले रहे हैं भाग
SD PHULLARWAN स्कूल के बच्चे गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के समारोह में भाग लेंगे
जालंधर। SD PHULLARWAN गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल lado wali रोड के स्टूडेंट्स इस बार भी 26 जनवरी के इवेंट में भाग लेंगे। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में करवाये जा रहे इस समारोह में ये बच्चे भाग लेंगे।
Contents
इस समारोह के लिए स्टूडेंट्स ने रिहर्सल करनी शुरू कर दी है। स्कूल की ग्राउंड में हो रही इस रिहर्सल को प्रिंसिपल अमर ज्योति शर्मा और बाकी टीचर्स की देख रेख में करवाया जा रहा है। स्कूल के बच्चे गिद्धा में भाग ले रहे हैं।

मालूम हो इस समारोह में मंत्री अमन अरोड़ा चीफ गेस्ट होंगे जो झंडा फहराने की रस्म अदा करेंगे।