Who is Seshadri Chari:
देश के राजनीतिक गलियारों में इस समय सबसे बड़ी चर्चा उपराष्ट्रपति पद को लेकर हो रही है। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई 2025 को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। धनकड़ के इस्तीफे के बाद भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) एक ऐसे नाम पर सहमति बनाने की कोशिश में हैं, जो अनुभव के साथ संगठनात्मक मजबूती का भी प्रतीक हो।
इसी बीच, RSS के पुराने और भरोसेमंद चेहरे शेषाद्रि रामानुजन चारी का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है कि वह होंगे अगले उपराष्ट्रपति । दक्षिण भारत से आने वाले चारी को भाजपा के लिए न सिर्फ वैचारिक मजबूती बल्कि राजनीतिक संतुलन का अहम चेहरा माना जा रहा है।